काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज, 26 फरवरी को होने वाले ISC केमिस्ट्री पेपर को स्थगित कर दिया है। यह पेपर दोपहर 2:00 बजे से होने वाली थी लेकिन उससे पहले पेपर रद्द करने की सूचना आई है। कुछ परीक्षा केंद्रो के प्रिंसिपल ने यह कहा है कि पेपर लीक हो गया है लेकिन इसकी पुष्टि काउंसिल की तरफ से नहीं की गई है।
इस दिन होगी परीक्षा
आईएससी बोर्ड परीक्षा 2024 की शुरूआत 12 फरवरी को अंग्रेजी के पेपर के साथ हुई थी और 3 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं रद्द की गई यह परीक्षा 21 मार्च को दोबारा कराई जाएगी।
पेपर लीक हुआ या नही इसकी नही हुई पुष्टि
ISC के सिटी कोऑर्डिनेटर माला मेहरा का कहना है कि काउंसिल से आज सोमवार को 12वीं केमिस्ट्री के पेपर स्थगित करने की सूचना आई है। हालांकि पेपर लीक है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं है। दिल्ली से परीक्षा स्थगित करने की सूचना आई है स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं हुआ है।
बैंक में रखा जाता है पेपर
प्रश्न पत्र बैंक में सुरक्षित रखा जाता है, जिसके बाद परीक्षा के दिन केंद्र व्यवस्थापक और अन्य शिक्षक की निगरानी में यह परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाता है। वहीं काउंसिल ने इस पेपर को रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया है। इसे लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।