ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है। इसके कारण तत्काल टिकट बुक कराने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि IRCTC वेबसाइट का इस्तेमाल सिर्फ टिकट बुकिंग के लिए ही नहीं बल्कि टिकट स्टेटस और PNR जैसी जानकारी प्राप्त करने में भी दिक्कत हो रही है।
24 घंटों से वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही
ऐसे में वेबसाइट और ऐप डाउन होने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पिछले 24 घंटों से वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है, जिससे लाखों यात्रियों को टिकट बुकिंग में दिक्कत हो रही है। वहीं IRCTC की वेबसाइट डाउन होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे है।