खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम हमले के बाद इस समय भारत और पाकिस्तान के रिश्ते वैसे ही ठीक नहीं चल रहे। वही इसी बीच अब गृह मंत्रालय ने कई राज्यों में मॉक ड्रिल का आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय ने कई राज्यों में 7 मई को नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है। इस दौरान कई तरह की चीजों का अभ्यास किया जाएगा।
मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों पर जोर दिया जाएगा
हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा
हमले की स्थिति में बचाव के लिए नागरिकों और छात्रों आदि को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाए
मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट किया जाएगा
महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाना।
साथ ही लोगों को निकालने की योजना और उसका अभ्यास किया जाएगा
बता दे कि इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिल चुके हैं।
पहलगाम हमले के बाद जबरस्त तनाव
पहलगाम में Terrorist Attack के बाद से ही सीमा पर तनाव कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। वहीं देश के तीन अधिकारी भी इस हमले का शिकार हुए। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है।
भारत लगातार कर रहा है कार्रवाई
पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक से बढ़कर एक कार्रवाई कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान के करीब 16 यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद यह कार्रवाई हुई थी। जिन खिलाड़ियों के सोशल मीडिया हैंडल देश में रोक दिए गए थे। उनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, शोएब अखतर और कई अन्य लोग शामिल हैं। इससे पहले आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी, कमरान, अकमल, बासित अली और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनलों पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया था।
पाकिस्तान से आयात पर लगाया Ban
इसके साथ ही भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से सभी आयातों पर रोक लगा डाली है। यह फैसला सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी और सार्वजनिक नीति के हित में लिया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान से निर्यात किए जाने वाले हर तरह के सामानों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से ही प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी जानकारी वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा दी गई है। उन्होंने एक आधिकारिक अधिसूचना में यह साफ किया है कि यह प्रतिबंध अगले आदेश तक ऐसे ही जारी रहेगा। इसमें किसी भी तरह का अपवाद भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति के बिना नहीं होगा।