पंजाब-हरियाणा में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कलों में कल यानी 21 मई से लेकर 30 जून तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। गर्मी को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से डीसी को पत्र जारी किया है। हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच 11 जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। करनाल, कैथल व रेवाड़ी में पांचवीं तक, हिसार, कुरुक्षेत्र, सिरसा, जींद, सोनीपत, नूंह व पानीपत में 8वीं तक व चरखी दादरी में 24 मई तक स्कूल बंद रहेंगे। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी 23 और 24 मई को चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। पीएम मोदी 24 मई को गुरदासपुर और जालंधर में रैली करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात पुलिस की 2 कंपनियां जालंधर पहुंच चुकी हैं।
पंजाब- हरियाणा में कल से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
पंजाब-हरियाणा में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कलों में कल यानी 21 मई से लेकर 30 जून तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। गर्मी को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से डीसी को पत्र जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौ'त
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश होने कारण उनका निधन हो गया है। राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश रविवार को हुआ था लेकिन मौत की पुष्टि सोमवार को मलबा मिलने के बाद हुई है। पढ़ें पूरी खबर
यूपी में युवक ने 8 बार डाला वोट
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग आज हो रही है। पर इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक दावा कर रहा है कि उसने 8 बार वोटिंग की है। पढ़ें पूरी खबर
श्री हेमकुंड साहिब के लिए 22 मई को रवाना होगा पहला जत्था
गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 25 मई से शुरू होने वाली श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली हैं।पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भी लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। पढ़ें पूरी खबर
हाईटेक हथियारों के साथ जालंधर पहुंची गुजरात पुलिस
पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी 23 और 24 मई को चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। पीएम मोदी 24 मई को गुरदासपुर और जालंधर में रैली करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात पुलिस की 2 कंपनियां जालंधर पहुंच चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर