Himeshs Ravi Kumar leaves Aamirs sons Loveyapa behind, earns so many crores : बॉलीवुड लवर्स के लिए 7 फरवरी का दिन काफी बड़ा रहा। दो एकदम अलग फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। एक तरफ थी आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा'। रोमांस और कॉमेडी से भरी इस फिल्म के चर्चे कई दिनों से हो रहे हैं लेकिन एक फिल्म जिसके ख्याल ने सभी की नींदें उड़ाई हुई थीं, वो है हिमेश रेशमिया की 'बैडऐस रवि कुमार'। दोनों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली। अब दोनों ही फिल्मों का पहले दिन का रिजल्ट कार्ड यानी बॉक्स ऑफिस के नंबर्स सामने आ गए हैं।
लवयापा ने की इतनी कमाई
जुनैद खान और खुशी कपूर ने फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ा है। अलग-अलग जगह इंटरव्यू देने से लेकर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर दोनों स्टार किड्स ने जमकर अपनी फिल्म का प्रचार किया है। लव, रोमांस, रिश्तों के बारे में बात करती उनकी फिल्म को फैंस का प्यार मिल रहा है। हालांकि इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 'लवयापा' की शुरुआती कमाई थोड़ी धीमी रही। फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया।
हिमेश ने जुनैद को छोड़ा पीछे
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जुनैद और खुशी की फिल्म को हिमेश रेशमिया की पिक्चर 'बैडऐस रवि कुमार' ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। 80s के स्टाइल और एंटरटेनमेंट का वादा करती हिमेश की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ 'बैडऐस रवि कुमार', हिमेश की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्मों की लाइफटाइम कमाई
हिमेश रेशमिया ने फिल्म 'आप का सुरूर' में काम किया था। इस फिल्म ने पहले दिन 1.79 करोड़ करोड़ की कमाई की थी। इसकी लाइफटाइम कमाई 12.4 करोड़ रुपये इंडिया नेट थी। हिमेश की दूसरी फिल्म 'कर्ज' थी, जिसने पहले दिन 2 करोड़ रुपये कमाए और फिर 10.3 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया। इसके अलावा हिमेश रेशमिया ने 'रेडियो', 'कजरारे', 'दमादम' और 'द एक्सपोज' में भी काम किया है। अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 786' का भी वो हिस्सा थे।