केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करने से भी इंकार कर दिया है और कहा कि यह संविधानिक प्रक्रिया है, हम इसमें दखल अंदाजी नहीं कर सकते हैं। इस संकट की स्थिति में गवर्नर या फिर राष्ट्रपति ही फैसला लेंगे।
15 अप्रैल तक हिरासत में हैं केजरीवाल
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को लेकर कोर्ट ने 15 अप्रैल तक हिरासत में रखा गया है। ईडी शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। ईडी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहें हैं। जिस कारण उनकी हिरासत बढ़ाई जाए।
तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल
कोर्ट की सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा गया है। वहीं केजरीवाल ने कोर्ट में अपील भी की थी कि जेल में उन्हें पढ़ने के लिए 3 किताबें दी जाएं। केजरीवाल ने श्रीमद् भागवत गीता, रामायण और हाउ टू डिसाइड प्राइम मिनिस्टर की किताब मांगी है।