फिरोजपुर पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर नशा तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6.655 किलोग्राम हेरोइन और 6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। जिसके साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
CIA टीम ने चलाया ऑपरेशन
इस संबंध में डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी साझा की है। डीजीपी ने लिखा कि फिरोजपुर की सीआईए टीम ने तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और ये जब्ती की है। जिसमें 6 लाख की ड्रग मनी और हेरोईन पकड़ी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
पैकेट में बंद थी
पकड़ी गई होरोइन और कैश पैकेट में बंद था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर एरिया के जिलों में हथियार व हेरोइन पकड़ी जा रही है। वहीं अमृतसर में भी पुलिस लगातार नशा तस्करों को पकड़ने के खिलाफ सफलता हासिल कर रही है।
42 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन
आपको बता दें कि हेरोइन की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है।