पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम को आज बड़ी कामयाबी मिली है। नारकोटिक्स टास्क फोर्स (NTF) ने अमृतसर के छेहर्टा इलाके में एक युवक को 15 किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रभजीत सिंह पुत्र कवलजीत सिंह, निवासी गांव मोदे, हलका अटारी, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
80 करोड़ की हेरोइन जब्त
ज़ब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ड्रोन के ज़रिए पाकिस्तान से आयातित हेरोइन लेकर स्विफ्ट कार से अमृतसर की ओर जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने गाड़ी को रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की। फ़िलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच में जुटी NTF
NTF ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह खेप कहा से ली थी और किसे पहुचानी थी। शुरुआती जाच में यह भी शक है कि आरोपी के अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों से संबंध हो सकते हैं।