ख़बरिस्तान नेटवर्क : मलेशिया के जोहोर में पुलिस हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान सीधा जाकर नदी में गिर गया। इस हादसे में 5 लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हुआ
मलेशिया की सिविल एविशन अथॉरिटी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के बाद से हेलिकॉप्टर में अचानक कोई तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद इसकी इमरजैंसी लैंडिंग करवाई जा रही थी और यह क्रैश हो गया।
मामले की जांच हुई शुरू
नदी में गिरने के तुरंत बाद मरीन पुलिस फोर्स ने सभी पांचों क्रू मेंबर्स को बचाया और उन्हें पास के मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी (MMEA) जेटी पर लाया गया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए भेजा गया। इस हादसे में कोई जान नहीं गई, लेकिन मलेशियाई नागरिक उड्डयन नियामक ने इसे गंभीर विमानन घटना मानते हुए जांच शुरू कर दी है।