ख़बरिस्तान नेटवर्क : केदरनाथ में बड़ा हादसा होने से टल गया। इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और उसके 2 टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई भी यात्री उसके अंदर नहीं बैठा, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता है। घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
मरीज को एयरलिफ्ट करने पहुंचा था
दरअसल हेलिकॉप्टर ऋषिकेश के एम्स से केदारनाथ से मरीज को एयरलिफ्ट करने जा रहा था। जैसे ही उसने हैलिपैड से 20 किलोमीटर पहले इमरजैंसी लैंडिंग करनी चाही तो इस दौरान हेलिकॉप्टर का पीछे का हिस्सा टूट गया। जिस कारण उसके दो टुकड़े हो गए। हेलिकॉप्टर में पायलट, एक डॉक्टर और एक नर्स शामिल थी और सभी का बचाव हो गया।
मरीज को सांस लेने में हो रही थी दिकक्त
घटना के बारे में अधिकारी ने बताया कि एक महिला श्रद्धालु को तीर्थयात्रा के दौरान सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उसकी तबीयत बिगड़ती ही जा रही थी। जिसके बाद उसकी मदद के लिए हेलिकॉप्टर एंबुलेंस को बुलाया गया। जिसमें एक डॉक्टर और एक नर्स शामिल थी।
पर हैलीपैड पर लैंडिंग से पहले ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद पायलट ने अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए हेलीकॉप्टर को हैलीपैड से 20 किलोमीटर पहले ही इमरजैंसी लैंडिंग करवानी चाही। जैसे ही वह लैंडिंग करवा रहा था तो इस दौरान उसका पीछे का हिस्सा टेल रोटर टूट गया।