ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को देश की गुप्त सूचनाएं शेयर करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति ट्रैवल विद जो नाम का यूट्यूब चैनल चलाती है। इसके साथ ही हरियाण व पंजाब के अलग-अलग जगहों से जासूसी के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
2023 में गई थी पाकिस्तान घूमने
बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में पाकिस्तान की घूमने गई थी। इस दौरान ही उसकी मुलाकात पाकिस्तान के हाई कमीशन के अधिकारी एहसा-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच काफी गहरे संबंध बन गए थे। दानिश के जरिए ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से मिली। जिसके बाद उसने एजेंट का नाम अपने फोन में जट्ट रंधावा के नाम से सेव किया।
वॉट्सएप, टेलीग्राम पर करते थे बात
जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा इन एजेंट्स के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात कर रही थी। वह अपने ब्लॉग में पाकिस्तान के फेवर में सोशल मीडिया पर अच्छी बातें करती थी और उसके साथ ही भारत की संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कर रही थी।
ज्योति ही इकलौती नहीं हैं जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को जानकारी साझा कर रही थी। इसमें पंजाब के मलेरकोटला की 32 साल की गजाला भी शामिल है। वह दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रोसस में मदद कर रही थी। इसके अलावा यामीन मोहम्मद, देविंदर सिंह ढिल्लों और अरमान नाम के मुस्लिम युवक को अरेस्ट किया है।