कपूरथला में स्कूल बस और एक प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। हादसे में बच्चों को काफी चोंटे आई हैं। वहीं स्कूल बस के कंडक्टर और केयरटेकर महिला घायल हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल का बस ड्राइवर फरार है।
ये हादसा सुभानपुर रोड पर बूट गांव के पास हुई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से स्कूल बस की घायल केयरटेकर महिला व कंडक्टर को सुभानपुर SGL अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रिंस बस के साथ हुई टक्कर
बादशाहपुर चौकी के पुलिस मुलाजिम मनप्रीत सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंस बस ड्राइवर मनजीत सिंह राउंडअप कर लिया है। उन्होंने बताया कि सुबह कैंब्रिज स्कूल की एक बस ( PB-08-KF-2453 ) और प्रिंस बस ( PB-08-CW-0717 ) के बीच गांव बूट के नजदीक आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद सड़क के साइड पर पेड़ से टकरा गई।
दोनो बसों को लिया कब्जे में
गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान होने से बच गया। हादसे में स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
लुधियाना में भी हो चुका हादसा, 1 बच्चे की हुई मौत
आपको बता दें कि बीते दिन लुधियाना के जगराओं में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार प्राइवेट स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई थी इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 6 बच्चे घायल हो गए थे। बस मंगलवार की सुबह रायकोट रोड पर गांव अखाड़ा समेत अन्य गावों से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी।
बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पेड़ से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।