हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीते दिन सोमवार को 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था।
दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला का नाम है।
कांग्रेस-आप के गठबंधन पर नहीं बनी बात
बता दें कि इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर बाततीच चल रही थी। हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी है। इस बीच सोमवार को आप की ओर से 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई। वहीं अब आप के 11 उम्मीदवार ऐसे है जो अब विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लडेंगे।
पहली लिस्ट में ये उम्मीदवार
आप की पहली 20 उम्मीदवारों की लिस्ट में मेहम से विकास नेहरा, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, उचाना कलां से पवन फौजी और समालखा से बिट्टू पहलवान को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, दाबवली से कुलदीप गदराना, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बेरी से सोनू अहलावत और महेंद्रगढ़ से मनीष यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन सीटों पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं।
5 अक्टूबर को वोटिंग
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।