पटियाला के नाभा में 26 साल के एक जिम ट्रेनर की उसी के दोस्तों ने हत्या कर दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर छह दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है।
दोस्तों ने ही पीट-पीटकर की हत्या
आरोपियों में बलविंदर धनोआ, सिकंदर, हैरी, सोनी और ठुली शामिल हैं। जिम ट्रेनर के परिवार वालों ने बताया कि 10 फरवरी को आरोपी बलविंदर धनोआ अपने साथियों के साथ हरप्रीत को घर से ले गया। जिसके बाद आरोपियों ने हरप्रीत सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट की।
जिसके बाद हरप्रीत सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया। जहां कईं दिन कोमा में रहते हुए जिंदगी की जंग लड़ने के बाद जिम ट्रेनर की सोमवार मौत हो गई है।
Fit बॉडी देख जलते थे दोस्त
मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि हरप्रीत सिंह की अच्छी बॉडी को देखकर उसके दोस्त जलते थे। वहीं जिस किसी भी बॉडी बिल्डिंग के प्रोग्राम में वह लोग इकट्ठे होकर जाते थे। वहां हरप्रीत सिंह की बॉडी को काफी सराहा जाता था। लोग उसके साथ आकर सेल्फी लेते थे। इसी जलन के कारण दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया था।
परिवार ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
इस मामले को लेकर नाभा कोतवाली के SHO गुरप्रीत सिंह समराओ ने कहा कि पहले 307 का मामला दर्ज किया था लेकिन अब हरप्रीत सिंह की मौत के बाद 302 का मामला दर्ज किया है। वहीं परिवार वालों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।