ख़बरिस्तान नेटवर्क :पंजाब में एक बार फिर सरकारी छुट्टी का ऐलान हुआ है। इस बार पंजाब समेत कई राज्यों में 18 अप्रैल शुक्रवार को सरकारी छुट्टी रहेगी। इस दिन गुड फ्राइडे है। इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया गया।
राज्य सरकार ने इस दिन को साल 2025 की सरकारी छुट्टियों की सूची में शामिल किया है। इसके चलते सरकार की ओर से छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दिन सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
गुड फ्राइडे का महत्व
ईसाई लोग गुड फ्राइडे को शोक दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन को होली फ़्राइडे, ग्रेट फ़्राइडे, और ब्लैक फ़्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही यह दिन ईसा मसीह के बलिदान की याद में मनाया जाता है।