अमृतसर के सरकारी स्कूल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें स्कूल की वर्दी पहने बच्चे खेतों से कूड़ा उठाकर डस्टबिन में डाल रहे हैं। इस दौरान गांव के लोगों ने यह वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
छात्र-छात्राएं सभी कूड़ा उठा रहे
वीडियो फतेहगढ़ चूड़ियां स्तिथ गांव बल खुर्द के मिडिल सरकारी स्कूल की बताई जा रही है। बच्चों के पीछे स्कूल दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल की वर्दी पहने छात्र-छात्राएं खेतों से कूड़ा उठा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से पंजाब स्कूल की शिक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
वीडियो में चुप रहे बच्चे
वीडियो में युवक ने जब बच्चों से पूछा कि आप पढ़ना नहीं चाहते तो उन्होंने कहा कि वो पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन आगे नहीं बोल पाए। शायद बच्चे टीचर के खौफ से डर गए। वीडियो में कहा गया कि टीचर्स ने 200-300 खर्च करके किसी सफाई कर्मचारी को लगाना बेहतर नहीं समझा।
सीएम भगवंत मान ने की थी रेड
आपको बता दें कि बीते दिनों पंजाब सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों सरकारी स्कूलों में रेड की थी। जिससे शिक्षा सीएम की रेड को देखते हुए विभाग ने स्कूलों में सब कुछ सही ढंग से करने का फैसला किया था। बावजूद इसके अमृतसर के एक सरकारी स्कूल की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।