कोर्ट ने ED को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड दे दी है। अब केजरीवाल 28 मार्च तक ही जेल में रहेंगे। लेकिन अब इस दौरान सवाल उठ रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को कौन चलाएगा। अब यह चर्चा का विषय बन गया है।
केजरीवाल बोले- जेल से चलाउंगा सरकार
रिमांड मिलने के बाद जेल जाते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा, मैं जेल से ही सरकार चलाएंगे। हालांकि बिना जेल प्रशासन की मंजूरी के ऐसा संभव नहीं हो सकता। ऐसे में यह पूरी तरह से जेल अथॉरिटी पर निर्भर करेगा।
ऐसे में अगर मुख्यमंत्री जेल से सरकार चलाना चाहेंगे और जेल अथॉरिटी से इसकी इजाजत लेनी होगी। इसके साथ ही करप्शन केस में गिरफ्तारी के बाद मुकदमा चलाने के लिए गवर्नर की मंजूरी लेनी होती है।
गोपाल राय बन सकते हैं दिल्ली के CM
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजरीवाल के इस्तीफे के बाद गोपाल राय दिल्ली के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं। क्योंकि वह केजरीवाल के करीबी भी हैं और पार्टी पर उनकी पकड़ भी अच्छी है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद वह उन नेताओं में थे जो सबसे पहले उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे।
आतिशी भी रेस में
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने आतिशी मार्लोना को शिक्षामंत्री और कई बड़े पद दिए। इसके बाद से ही आतिशी लगातार केजरीवाल का कदम-कदम पर साथ निभा रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी का आज उन्होंने विरोध किया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में पकड़ कर अपने साथ ले गई। कहा जा रहा है कि आतिशी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।