देश में मोस्ट वांटेंड गोल्डी बराड़ अभी जिंदा है, उसकी हत्या नहीं हुई है। जिस गोलीबारी की घटना से जोड़कर गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर आई थी उसमें अब पता चला है कि मरने वाला गोल्डी जैसा दिखता है। गोलीबारी के बाद वहां किसी पंजाबी ने मरने वाले व्यक्ति को देखकर ये बात फैला दी कि गोल्डी बराड़ का मर्डर हो गया है।
ये खबर सबसे पहले लोकल वेबसाइट फाक्स पर चली थी।इस खबर में गोल्डी बराड़ का कहीं जिक्र नहीं था। भारतीय मीडिया ने इसे गोल्डी बराड़ से जोड़कर उसकी हत्या की खबर चला दी।सोशल मीडिया पर शूटआउट की वीडियो भी वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ इस शटआउट में मारा गया।
बराड़ जैसा दिखता है मरने वाला
कैलिफ़ोर्निया के शहर फ्रेज्नो की पुलिस के मुताबिक अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार शाम अफ्रीकी लोगों के दो गुटों के बीच लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई के दौरान एक शख्स नीचे गिरा उसने खुद को बचाने के लिए अंधाधुंध गोलियां चलाईं। घटना में दो लोगों के पेट और सीने में गोली लगी और उनकी मौत हो गई।
इनमें से मारा गया एक शख्स गोल्डी बराड़ जैसा दिखता था, इसलिए वहां से गुजर रहे एक पंजाबी ने कह दिया कि गोल्डी बराड़ की हत्या हो गई है। इतना ही नहीं, भारतीय मीडिया में गोल्डी बराड़ की हत्या का जिम्मेदार उसके प्रतिद्वंद्वी गैंग अर्श डल्ला और लखबीर लंडा को ठहराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकल पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मरने वाला गोल्डी बराड़ नहीं था।
बराड़ के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था। गोल्डी पहले कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था लेकिन भारत सरकार की ओर से आतंकी घोषित होने के बाद वह अमरीका में छिपकर रह रहा है। गोल्डी बराड़ पर शार्प-शूटरों की आपूर्ति के अलावा सीमा पार से गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी के अलावा हत्या करने के सभी सामानों की आपूर्ति करने का आरोप है।
दूसरी बार गोल्डी से जुड़ी खबर फेक निकली
इससे पहले भी दिसंबर 2022 में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अमेरिका में गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने की सूचना दी थी। मान ने दो दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में पुष्टि की थी कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले का कथित मास्टरमाइंड बराड़ को कैलिफोर्निया में पुलिस ने हिरासत में लिया था और उसे 'निश्चित रूप से भारत लाया जाएगा।' मान ने संवाददाताओं से कहा था कि बराड़ 'बहुत जल्द' पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा। बाद में एक यू ट्यूबर को इंट्रव्यू देकर गोल्डी बराड़ ने कहा था कि न तो वह पकड़ा गया है और न ही अमेरिका में रह रहा है।