पंजाबी सिंगर सिद्धू की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब की जेल से ही निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। मामले की जांच कर रही (SIT) स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।
सिग्नल ऐप के जरिए हुआ था इंटरव्यू
इसके साथ ही SIT ने अपनी रिपोर्ट कई और भी खुलासे भी किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सिग्नल ऐप के जरिए लिया गया था। इस मामले को लेकर SIT की टीम ने हाईकोर्ट से और समय मांगा है।
डीजीपी ने किया था दावा, पंजाब से नहीं हुआ इंटरव्यू
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू पिछले साल 14 और 17 मार्च को एक निजी चैनल पर चलाए गए थे। इंटरव्यू सामने आने के बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। जिसके बाद डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया के सामने आकर दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई जांच
आपको बता दें कि हाईकोर्ट के ऑर्डर पर स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में यह जांच शुरू की गई थी। जिसकी सीलबंद रिपोर्ट SIT ने कल हाईकोर्ट में पेश की थी। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट पढ़ने के बाद उसे दोबारा SIT को दे दिया था।