Full of suspense and thriller, the suspense will be gone if you blink your eyes : सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह हॉरर सीरीज नवंबर 2023 में आई थी। इस सीरीज के जरिए एक स्टार एक्टर ने ओटीटी डेब्यू किया। यह सीरीज एक नॉवेल यानी उपन्यास पर आधारित है. इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग भले ही कम हो लेकिन इसका सस्पेंस और थ्रिलर देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
साउथ स्टार आर्या का डिजिटल डेब्यू
इस सीरीज का 'द विलेज' है। यह सीरीज इसी नाम के ग्राफिक्स नॉवेल पर आधारित है। नॉवे को शमिक दासगुप्ता, विवेक रंगाचारी और अश्विन श्रीवत्ससंगम ने लिखा था। इस सीरीज से साउथ स्टार आर्या ने डिजिटल डेब्यू किया।
सीरीज की कहानी के सेंटर में फैमिली
'द विलेज' की आईएमडीबी रेटिंग 5.4 है. सीरीज की कहानी के सेंटर में एक फैमिली है जो रोड ट्रिप पर निकलती है लेकिन इस ट्रिप में एक खतरनाक मोड़ आता है फैमिली एक गांव से गुजरती है और उनकी कार खराब हो जाती है।
कार ठीक करवाने के लिए मदद मांगती है
आर्या ने सीरीज में गौतम नाम के शख्स का किरदार निभाया है। गौतम एक गांव में कार ठीक करवाने के लिए मदद मांगता है लेकिन उसे पता चलता है कि इस गांव से गुजरने वालों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है।
अजीबो-गरीब और डरावने दिखने वाले लोग
गौतम को अजीब लगता है फिर उसे कुछ अजीबो-गरीब और डरावना दिखने वाले लोग नजर आते हैं। वह वापस कार के पास जाता है, तो उसकी पत्नी और बेटी दोनों कार से गायब हो जाते हैं। वह अपनी फैमिली को ढूंढ़ने में लग जाता है।
कभी डरावने और सस्पेंस से भरे ट्विस्ट हैं
गौतम को पता चलता है कि यह काम म्यूटेंट्स ने किया है, तो वह गांव वालों के कुछ लोगों के साथ मिलकर एक आर्मी बनाता है और उन्हें ढूंढ़ने निकल पड़ता है। इस दौरान कभी डरावने और सस्पेंस से भरे ट्विस्ट आते हैं।
खतरनाक सुरंगों और भयानक गांव के बीच
सीरीज की पूरी कहानी डरावने जंगल-खतरनाक सुरंगों और भयानक गांव के बीच फिल्माई गई है। इसका हर सीन रोंगटे खड़ा कर देगा। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसे धीरज वैद्य, दीप्ति गोविंदराजन और मिलिंद राऊ डायरेक्ट किया है और लिखा है।