पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। रंधावा ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके एक सहयोगी ने उनके बेटे से मुलाकात की थी और उसके जाने के एक घंटे के बाद ही फायरिंग हुई।
सुबह सुबह हुआ हमला
बता दे कि यह फायरिंग गुरुवार सुबह 11 बजे हुई , हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फायरिंग में उनके बेटे को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं।जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ चूरियां कस्बे के एक परमिंदर सिंह के पगड़ी सेंटर पर यह फायरिंग कि गई । इस घटना में दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं।
रंधावा बोले - पंजाब गैंगस्टरों का अड्डा
सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, मैं संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूं, लेकिन किसी गैंगस्टर की धमकी मुझे हिला नहीं सकती

असम जेल में बंद है जग्गू भगवानपुरिया
बता दे कि इस समय गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया असम की सिलचर जेल में बंद है। उस पर 128 आपराधिक मामले दर्ज है साथ ही मूसेवाला की हत्या के मामले में भी उस पर शक है।