कनाडा में पंजाबी सिंगर मनीकरत औलख के काफी करीबी दोस्त एंडी डुग्गा पर फायरिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द मिलेनियम टायर सेंटर के ऊपर गोलियां चलाई गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने जांच के तहत पूरे इलाके को सील कर दिया है।
सिंगर मनीकरत औलख का है करीबी दोस्त
एंडी डुग्गा का कनाडा में काफी बड़ा कारोबार है। वह कनाडा में द मिलेनियर टायर के नाम से अपना बिजनेस चलाते हैं। इसके साथ ही वह पंजाबी फिल्म-म्यूजिक इंडस्ट्री और कबड्डी से भी जुड़े हुए हैं। वह कई कबड्डी टूर्नामेंट को भी आयोजित करवा चुके हैं।
मनीकरत के गीत में ख्याल में भी आ चुके हैं नजर
एंडी डुग्गा और मनीकरत की दोस्ती कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वह एक गाने में भी नजर आ चुके हैं। मनकीरत के ख्याल गाने में एंडी डुग्गा का जिक्र भी है। जिसमें एंडी डुग्गा नाल तेरी बैनी-उठनी, मिलेनियम टायर वाले बंदे तगड़े।
बंबीहा गैंग के हैं निशाने पर
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही एंडी डुग्गा पंजाबी गैंग बंबीहा के निशाने पर भी हैं। बंबीहा गैंग का आरोप है कि एंडी डुग्गा लॉरेंस बिश्नोई को सपोर्ट करते हैं और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपियों को शैल्टर दी थी। हालांकि पंजाब पुलिस और कनाडाई जांच में ऐसा जिक्र कहीं नहीं किया गया।