चंडीगढ़ सेक्टर 26 सब्जी मंडी में पुरानी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े फायरिंग की कोशिश की गई। पर पिस्तौल में गोली फंसने के कारण गोली नहीं चली। इसके बाद लोगों ने मिलकर फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पूरे इलाके को सील कर दिया।
सब्जी विक्रेताओं से पैसे मांगता था फारुख
सब्जी विक्रेता अंकुर राणा ने बताया कि फारुख मलिक काफी समय से सब्जी मंडी के लोगों से पैसे इकट्ठे करता था। मंडी में फल-सब्जी विक्रेता सभी को वह तंग करता रहता था। जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो हम सभी से रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश के कारण वह अपने साथ 4-5 तेजधार हथियार और पिस्तौल लेकर आया था।
पिस्तौल के गोली फंसने के कारण बची जान
अंकुर ने आगे बताया कि फारुख ने आते ही गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली। उसने दोबारा पिस्टल को लोड कर फिर चलाया, लेकिन पिस्तौल फिर नहीं चली। जिस कारण वह बाल-बाल बच गया। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई। जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।