लुधियाना के बस्ती जोधेवाल के पास गाड़ियों के शोरुम में अचानक आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह टीवीएस का शोरुम था और उसकी दूसरी मंजिल पर अचानक सुबह-सुबह 4 बजे के आस-पास भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की वहां पर रखे इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक हो गए।
साढ़े 3 घंटे बाद बुझी आग
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद पास में ही पेट्रोप पंप पर काम कर रहे कर्मचारी ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने के बाद हो रहे थे धमाके
आग इतनी भीषण लगी हुई थी इलेक्ट्रिक स्कूटर में से धमाके हो रहे थे। इस धमाके की आवाजें आस-पास के लोगों को सुनाई दे रही थी। जिससे लोग और भी ज्यादा डर गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड ने 3 इलाकों की टीम को बुलाया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। यह शॉर्ट सर्किट स्कूटर में हुआ है या फिर शोरुम में अभी इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और वह इस मामले की जांच में जुट गई है। आग लगन के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।