गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने तिंरगा फहराते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों और नए प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। 12 झांकियों ने पंजाब सरकार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया। पी.एस.पी.सी.एल. इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में की झांकी को पहला स्थान मिला। जबकि सहकारिता विभाग और स्वीप झांकी ने क्रम अनुसार दूसरा और तीसरा इनाम प्राप्त किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी पंजाब सरकार के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आम आदमी क्लीनिक के बारे में थी। जालंधर में इस प्रकार के 55 क्लीनिक चल रहे है, जिनसे लोगों को मुफ्त दवाओं के अलावा मैडीकल और डायग्नोस्टिक सेवाएं भी मुहैया करवाई जा रही है।
जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी, स्व-रोजगार और कैरियर गाईडैंस की सुविधा के लिए किए प्रयासों को प्रदर्शित किया । इसी तरह कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने अपनी झांकी में पराली प्रबंधन से संबंधित पहलों और अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। वहीं जिला चुनाव दफ्तक (स्वीप) ने अपनी झांकी में वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, 1950 हेल्पलाइन सहित वोटर रजिस्ट्रेशन के तरीकों को प्रदर्शित किया ।
पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग द्वारा सांझी झांकी से ऋण योजनाएं, प्रशिक्षण प्रोग्राम, सहकारिता विभाग द्वारा कामन सर्विस सैंटरों, नए डेयरी प्लांट, ग्रामीण विकास एंव पंचायत विभाग, माडल खेल मैदान, स्वयं सहायता समूहों के बारे में बताया गया।
इसके अलावा पी.एस.पी.एस.एल विभाग ने नये निजी थर्मल प्लांट, 90 प्रतिशत घरों का बिल शून्य, नये 66-के.वी. उनकी झांकी के माध्यम से बिजली उपकेंद्रों की स्थापना, बिजली की भारी मांग को पूरा करने और पिछले साल हुई अन्य ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाया गया।वन विभाग, बागवानी, रूडसैट और सैंट्रल इंस्टीच्यूट आफ हैंड टूल्स द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को भी झाँकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
इन हस्तियों को किया गया सम्मानित
हरजिंदर कौर, मान्या रल्हन, समृद्धि भारद्वाज, लीजा टांक, अमित शर्मा, जीनत खैरा, अनुदीप, संतोष कुमार, जसदीप कौर, हरजोत सिंह, एएसआई रघबीर लाल, लक्ष्य टांगरी, मनीष टांगरी, मनिंदर कौर, निखिल हंस, प्रदुमन सिंह, ज्ञानी भगवान सिंह, कमलजीत कौर, सावी औजला, डा. अमित कुमार सिद्धु, अमजद अली, मीरा उप्पल, जसप्रीत कौर, कैप्टन गुरमेल सिंह, सुनीता कपूर, डा. प्रीत कंवल, जब्बार खान, सोनाली शर्मा, गुरुमीत सिंह, शेफाली शर्मा, डा. अमरिन्द्र सिंह, संजीव कुमार, सरिता मधोक, डा. अजय सरीन, डा. नवनीत दड्डा, रमनदीप कौर, डा. अतिमा शर्मा, डा. हरप्रीत कौर, डा. प्रदीप अरोड़ा, हरलीन कौर, जोतविंदर, नवप्रीत कौर, तनवीर कौर, आलिया,लाजमी, जगमोहन सिंह, ए.एस.आई. नरिंदर पाल, संजीव कुमार, एएसआई जोगा सिंह, तलविंदर सिंह, अमरीक सिंह, सब इंस्पेक्टर राम पाल, रजिंदर कुमार, लखबीर सिंह, धर्मपाल, डा. अक्षय शर्मा, राज कुमार, रवि सरीन और विश्व नाथ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह वित्त मंत्री की ओर से सुखजीत कौर, रोहित कुमार, उपकार सिंह, रणजीत चौहान, उमरजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, लखवीर सिंह, कमलजीत सिंह, तलविंदर सिंह, सुखजीत सिंह, हरदयाल सिंह, संदीप वर्मा, संतोष कुमारी, जरनैल सिंह, अरविंदर कुमार, सतनाम सिंह, दर्शना, हरप्रीत, हरपुनित, गुरप्रीत, गुरुमीत सिंह, गगनदीप कौर, मोहित दुग्ग, जसप्रीत सिंह, राम मूर्ति, अनुज कुमार, हनुवंत सिंह, सुरजीत सिंह हेयर, हरदयाल सिंह, कश्मीरी लाल, अंजू ठकराल, बेअंत सिंह, कुलवीर कुमार, डा. अभिनव सूर, डा. मनमोहन कृष्ण कपिला, गर्वित शर्मा, सुरिंदर कुमार, डा. दमनदीप सिंह, राकेश कुमार शर्मा, जसप्रीत कौर, हरिदेश सोनी, विकास कपूर, पवन कुमार शर्मा, वाई.वी. सिंह, सुखदेव कुमार को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शानदार पुलिस सेवाएं निभाने के लिए वित्त मंत्री ने गुरप्रीत सिंह, नरेश कुमार, गुरसिमरन सिंह, मनदीप सिंह, रविंदर कुमार, सुखजिंदर सिंह, सुखविंदर कौर, सतनाम सिंह, सुखदेव कुमार, गुरविंदर सिंह, सैमुअल मसीह, अंग्रेज सिंह, लवप्रीत सिंह, सुलखण अहीर, हरिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, चरणवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरुमीत सिंह, जसबीर चंद, सुखदेव सिंह, भरत मसीह, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, मनदीप कुमार, नवदीप सिंह, अमरप्रीत सिंह, निर्मल सिंह और मनदीप सिंह , मनिंदर सिंह, राजबीर सिंह, नीरज कुमार, मोहनलाल, गुरप्रीत कौल, अमनदीप सिंह, यतिन शर्मा, जतिंदर सिंह, हरबलास, यादविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, निशान सिंह, गगनदीप सिंह, संजीव कुमार, मेजर सिंह को सम्मानित किया गया।
इस प्रकार समाज सेवी संजीव कुमार, सुरेश कुमार, बी.पी.ई.ओ. शाहकोट राकेश चंद, दीपक कुमार, हरदेव सिंह, तरसेम लाल, संजीव कुमार जोशी, आरती, शालू, रणजीत कौर, तरविंदर सिंह रिंकू, डा. पुश्तिंदर सिंह, राजीव कुमार, कुलवंतर राय, हरबंस गगनेजा, दविंदर साहनी, हरिंदर सिंह, संदीप कुमार , जतिंदर भाटिया, कुमारल कुमार, बलविंदर बुग्गा, डा. संजीव नवल, कुसुम शर्मा, पावनी भाटिया, रघविंदर भाटिया, नीरू जैरथ, भूपिंदर सिंह, डा. राज कमल, सुरेश कुमार, कमल कुमार, वेद प्रकाश, एएसआई राजेश कुमार, लवनीश खेपरा, सुखदीप कुमारी, देविंदर कुमार अरोड़ा, नरदीप कुमार अरोड़ा, नरेश कुमार विज, मोहित सरीन, प्रदीप सरीन, सुनील कुमार मंटू, हीरा बोलीना, जोत सरूप गुप्ता, जतिंदर पाल सिंह, नंदिनी करलूपिया, शरण अरगुन, दिवजोत गुप्ता , गुलजारी लाल, डा. मनीष, हर्ष करलुपिया, रंजीत सिंह, सचिन, चितेश मनिंदर सिंह, पुनीत, ध्रुव, रविंदर सिंह, जैस्मीन कौर, काशवी सिब्बल, शिव अरोड़ा, सिमरनजीत कौर, सुजाता जस्सी, वरिंदरपाल सिंह, शुभम, नमन, चंदन गुप्ता, श्री राम पाल, सुनील खुलर, विनोद कुमार (फकीरा), नीरज सभरवाल, विक्रांत सिद्धू, मनीष कुमार बंधन, विक्रमजीत, हरि प्रशाद, अवनीश सोंधी, नवीन कुमार, रविंदर कुमार, सुखविंदर सिंह, अजय कुमार, प्रेम, रविंदर, मनी, तुलसी दास, रिकी, राजू, ऋषि, रवि कुमार और राज कुमार को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
इससे पहले वित्त मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हरचरण कौर, चरणजीत कौर, हरप्रीत कौर, सतविंदर कौर और हरजिंदर कौर सहित शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया। इस मौके पर वित्त मंत्री ने जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें भी बांटी।