ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के मकबूलपुरा में स्नैचर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से स्नैचर जख्मी हो गया है और उसे गुरु नानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस आरोपी को हथियारों की रिकवरी करने के लिए लेकर आई थी और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद वह जवाबी कार्रवाई में जख्मी हो गया। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मौके पर जायजा लेने पहुंचे।
हथियार रिकवर करने ले गई थी पुलिस
बताया जा रहा है कि आरोपी पर स्नैचिंग के मामले दर्ज थे और पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे रिकवरी के लिए मकबूलपूरा लेकर आई थी, जहां बिक्रम ने पिस्तौल छिपा कर रखी थी। इस दौरान आरोपी ने पिस्तौल निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई जो उसकी टांग में लगी।
बीते दिनों 2 स्नैचरों को किया था अरेस्ट
बताया जा रहा हैकि पिछले दिनों थाना बी डिवीजन पुलिस द्वारा लूट और स्नैचिंग के मामलों में सक्रिय समूह का पर्दाफाश करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने अमृतसर शहर में तीन वारदातों को अंजाम दिया था। इनमें से एक वारदात में व्यक्ति से मोबाइल फोन और पर्स लूटा गया था, जबकि दूसरे से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन चुराया गया था और एक इलाके में एक आईफोन की चोरी किया गया था। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।