पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में किसान विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। किसान संगठनों ने अगले एक हफ्ते तक धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस बीच, पंजाब की भगवंत मान सरकार अलर्ट हो गई है। चंडीगढ़ पुलिस ने भी पंजाब के साथ लगते 18 एंट्री पॉइंट को सील कर दिया है, जहां 1200 जवानों को तैनात किया गया है, जबकि संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया है कि मोर्चा ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हर हाल में चंडीगढ़ कूच करेगा। सरकार जहां भी उनको रोकेगी, वे धरने पर बैठ जाएंगे।
किसान नेता जोगिदर सिंह उगराहां ने वीडियो जारी कर किसानों से कहा है कि कूच के दौरान जहां पुलिस रोके, वहीं सड़क किनारे खाली जगह पर बैठ जाएं। हमारा उद्देश्य टकराना नहीं है।
डायवर्सन के कारण लोग हो रहे परेशान
आज चंडीगढ़ की ओर मार्च के मद्देनजर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए बैरिकेड्स लगा दिए हैं और ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। ट्रैफिक डायवर्जन के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।