93 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान लीडर जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई है। अचानक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें 103.6 बुखार हो गया है। डाक्टरों के साथ किसान भी उनकी सेहत को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उनके सिर पर पानी की पट्टियां रखकर बुखार कम करने की कोशिश की जा रही है।
किसान डल्लेवाल की सेहत को लेकर करेंगे आज प्रेस वार्ता
लगातार डल्लेवाल के स्वास्थ्य में आ रही गिरावट के मुद्दे पर आज शाम किसान 5 बजे दाता सिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने लोगों और किसानों से अपील की थी कि वे बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचें ताकि इस आंदोलन को मजबूत किया जा सके और जीता जा सके।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि कल उनकी तबीयत खराब हो गई थी।आज सुबह 5 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल जी को तेज बुखार 103.6 हो गया है। मेडिकल रिपोर्ट्स में जगजीत सिंह डल्लेवाल की यूरिन रिपोर्ट्स में कीटोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।