English team trapped in the trio trick of Parunika and Vaishnavi : भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से पराजित किया। 31 जनवरी (शुक्रवार) को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 114 रनों का टारगेट मिला था, जिसे 30 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से
अब फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला 2 फरवरी (रविवार) को इसी मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में स्पिन गेंदबाजों परुणिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा की अहम भूमिका रही। बाद में जी कमलिनी ने शानदार अर्धशतक बनाकर भारत की राह आसान कर दी।
इंग्लैंड की पेरिन ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 113 रन बनाए। डेविना पेरिन ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अबी नॉरग्रोव ने 3 चौके और एक सिक्स की मदद से 25 गेंदों पर 30 रन बनाए। परुणिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि आयुषी शुक्ला को दो विकेट हासिल हुआ। इंग्लैंड के आठों विकेट्स भारतीय स्पिनर्स ने लिए।
तृषा और कमलिनी की ओपनिंग पार्टनरशिप
जवाब में भारत की ओर से गोंगाडी तृषा और जी. कमलिनी ने शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 9 ओवरों में 60 रन जोड़े। तृषा ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। वहीं कमलिनी ने 8 चौके की मदद से 50 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। सानिका चालके 11 रन पर नॉटआउट रहीं। बता दें कि आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण है। पिछला संस्करण 2023 में भारतीय टीम चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: गोंगाडी तृषा, कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, एमडी शकील , परुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: डेविना सारा पेरिन, जेमिमा स्पेंस, ट्रुडी जॉनसन, अबी नॉरग्रोव (कप्तान), चार्लोट स्टब्स, केटी जोन्स (विकेटकीपर), प्रिशा थानावाला, टिली कॉर्टीन-कोलमैन, फोबे ब्रेट, चार्लोट लैम्बर्ट, अमु सुरेनकुमार।