जालंधर। ECO's HOMES सोसाइटी द्वारा आयोजित नवरात्रि नाइट्स समारोह में महिला मंडल की भागीदारी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। महिला मंडल में शामिल रहीं ममता दादवाल, शिवांगी राज, अनुराधा मरवाहा, महेक जग्गी, रूपिंदर कौर और डॉ. शिखा बावा ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर Guest of Honour के रूप में श्री साहिब सहगल (Sehgal Infra) उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नवरात्रि के उल्लास और परंपराओं का आनंद लिया।
