धर्मशाला में होने वाले दशहरा उत्सव पर इस बार वर्ल्ड कप के चलते काफी प्रभाव देखने के लिए मिला है। जहां हर साल दशहरे पर मेले का आयोजन किया जाता था, परन्तु इस बार वर्ल्ड कप पुलिस मैदान को मुख्य पार्किंग स्थल रखा गया है जिसके चलते बहुत कम दुकानें लगाई गई है।
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
धर्मशाला दशहरा कमेटी के अध्यक्ष प्रणव सचदेवा ने बताया की वर्ल्ड कप के चलते दशहरे की तैयारियों पर इस बार प्रभाव पड़ा है क्योंकि पुलिस मैदान को मुख्य पार्किंग स्थल रखा गया है जिसके चलते दशहरे की तैयारियां इस बार देर से शुरू हुई है तथा बीते कल ही कमेटी को पुलिस मैदान सौंपा गया है जिसके चलते इस बार अधिक दुकानें नही लगाई गई है। इस बार किसी भी तरह की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया गया है। यह दुकानें 23 से 26 तक पुलिस मैदान रहेंगी।
पुतलों का साइज रखा गया इतने फीट
वहीं धर्मशाला में लगाए जाने वाले कुंभ रावण तथा मेघनाथ के पुतले के कारीगर शाम लाल ने जानकारी देते हुए बताया की मैचों के चलते इस बार की पुतलों का साइज 30 से 35 फीट रखा गया है जो की पिछली बार 45 से 50 फीट के बीच रहता था। जिसमें रावण के पुतले का साइज 35 तथा मेघनाथ तथा कुंभ के पुतले का साइज इस बार 30 फीट रखा गया है।