ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने हांगकांग में एक शो के दौरान स्टेज से भावुक अपील करते हुए अपने साथी गायक राजवीर जवंदा के लिए दुआ मांगी है। दिलजीत ने अपने सभी फैंस से गुजारिश की कि वे राजवीर के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।
दुआओं में बड़ी शक्ति होती है
दिलजीत दोसांझ ने राजवीर को अपना 'भाई' बताते हुए कहा कि दुआओं में बहुत शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि राजवीर जवंदा एक बहुत अच्छे और प्यारे गायक हैं, जिनके स्टेज शो बहुत शानदार होते हैं।
दिलजीत ने राजवीर की तारीफ करते हुए कहा कि वह कभी किसी विवाद (Controversy) में भी नहीं फंसा है। उन्होंने वाहेगुरु से प्रार्थना की कि राजवीर को जल्द से जल्द सेहतयाबी मिले, ताकि वह ठीक होकर वापस स्टेज पर लौट सकें।
'दुआ सीधे परमात्मा तक पहुँचती है'
दिलजीत ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा: "मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि मेरे भाई जवंदा के लिए सच्चे दिल से दुआ करें। जब किसी के लिए सच्चे दिल से दुआ की जाती है, तो वह सीधे परमात्मा तक पहुँचती है। सच्ची दिल से की गई दुआ में इतना असर होता है कि परमात्मा, सच्चे पातशाह, वाहेगुरु उसे जरूर कबूल करते हैं। इसलिए मेरे भाई के लिए सभी सच्चे दिल से दुआ करें।"
उन्होंने एक बार फिर राजवीर जवंदा के प्यारे गानों, सुंदर कार्यक्रमों और विवादों से दूर रहने वाले स्वभाव की प्रशंसा की, और कहा कि वह सभी लोगों से बहुत प्यार करते हैं।