लुधियाना में एक घर पर दो अज्ञात लोगों ने डीजल बम से हमला कर दिया। ये हमला एक हिंदू नेता के घर पर किया गया है। जिसमें उनकी ए-स्टार कार क्षतिग्रस्त हो गई। हैबोवाल थाने और जगतपुरी चौकी की पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले ली और जांच शुरू कर दी है कि हमला किन लोगों द्वारा किया गया है। फिलहाल इलाके में जर का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, घर शिवसेना भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी का बताया जा रहा है। योगेश बख्शी ने बताया कि वह न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में रहते हैं। जब उन्होंने गली में शोर सुना तो वह घर से बाहर आए। उन्होंने देखा कि उनकी ए-स्टार कार में आग लगी हुई थी।
सीसीटीवी के जरिए हुआ खुलासा
उन्होंने आगे कहा कि आग पर उन्होंने काबू पा लिया। जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो खुलासा हुआ कि दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। योगेश मुताबिक बदमाशों ने उनके घर से कुछ दूरी पर बाइक रोकी और दूर से कांच की बोतल में आग लगाकर उनके घर की तरफ डीजल बम बनाकर मारा।
पहले धमकी भी मिल चुकी
बख्शी ने कहा कि उनकी कार पर कांच की बोतल गिरी जिस कारण उनकी कार में भी आग लग गई थी। बख्शी ने कहा कि 30 जुलाई को उसे धमकी भी मिल चुकी है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को भी जानकारी दी है और इलाके पुलिस को भी शिकायत की है।
पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस भी जांच के लिए मौके पर आई थी। वहीं, मामला सीनियर पुलिस अधिकारियों के ध्यान में भी लाया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।