Devotees of Mata Vaishno Devi will be able to visit everything daily for Rs 1700 : माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Irctc) शानदार पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी का तीन रात और चार दिन का टूर पैकेज लांच किया है इसमें राजधानी से सफर होगा। फाइव स्टोर होटल में ठहरना और जम्मू में साइट सीन भी शामिल है। इतना सबकुछ घूमने और ठहरने का खर्च सुनकर आप चौंक जाएंगे। जीहां करीब 1700 रुपये में रोजाना आप सबकुछ घूम सकेंगे। इसमें नई दिल्ली से राजधानी से आना और जाना होगा. कटरा में ताज विवांता या इसके समतुल्य होटल में रुकना शामिल होगा। पैकेज के तहत 14 अप्रैल को सफर शुरू होगा।
पैकेज की बुकिंग
पैकेज के तहत सफर राजधानी के थर्ड एसी से होगा। रुम में रुकने का किराया जरूर अलग-अलग होगा। 6795 रुपये देकर एक रूम में तीन लोग रुक सकेंगे। इस तरह करीब 1700 रुपये रोजाना आपको चुकाने होंगे। वहीं, अगर आप रूम में दो लोग रुकना चाहते हैं तो आपको 7855 रुपये चुकाने होंगे और अगर आप अकेले रुकना चाह रहे हैं कि 10395 देने होंगे। आपके साथ पांच से 11 साल की उम्र का बच्चा है और आप होटल में उसके के लिए बेड चाह रहे हैं तो उसका कुल 6160 रुपये और बेड नहीं चाह रहे हैं तो 5145 रुपये चुकाने अतिरिक्त चुकाने होंगे।
यात्रा का ब्यौरा
ट्रेन नई दिल्ली से 14 अप्रैल को रात 8.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्मू पहुंचेगी। यह सफर राजधानी से होगा। यहां से वाहनों से कटरा पहुंचेंगे। यहां से सरस्वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे फिर होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। नाश्ता करने के बाद वाहन आपको वाणगंगा में छोड़ देगा। यहां से चढ़ाई चढ़कर दर्शन करेंगे और रात तक वापस फाइव स्टोर होटल आ जाएंगे। यहां पर डिनर करेंगे और रात भर आराम करेंगे। अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करेंगे। बस द्वारा जम्मू पहुंचेंगे। जम्मू में कंड कंडोली, रघुराजजी मंदिर और बैग बहू गार्डन समेत साइट सीन दिखाए जाएंगे। इसके बाद शाम को जम्मू स्टेशन में ड्रॉप कर दिया जाएगा। यहां से रात 9.45 बजे राजधानी पकड़कर अगले दिन राजधानी दिल्ली सुबह 5.55 बजे वापस आ जाएंगे।