डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल को केंद्र ने जेड प्लस सुरक्षा दी है। अब जसदीप सिंह कहीं भी जाएंगे उनके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि खूफिया रिपोर्ट के आधार पर ये सुरक्षा गृह मंत्रालय ने दी है।
2 सितंबर को किया था ऐलान
आपको बता दें कि सोमवार (2 सितंबर) को कहा जा रहा था कि बाबा गुरिंदर सिंह की सेहत को देखते हुए जसदीप सिंह गिल उत्तराधिकारी होंगे और गद्दी पर बैठेंगे। इस के लिए एक लैटर जारी किया गया था। जिसमें लिखा था कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का सरंक्षक मनोनीत किया है। वह आज से ही गुरु गद्दी संभालेंगे।
विदेशों में सभी सत्संग जसदीप करेंगे
डेरे ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और ब्यास पहुंचने की जल्दी ना करे क्योंकि वहां कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है। जसदीप सिंह गिल डेरा प्रमुख के साथ सत्संग सेंटरो पर दौरा करेंगे। वहीं विदेशो में सभी सत्संग डिप्टी जसदीप गिल ही करेंगे।