खबरिस्तान नेटवर्क: अमेरिका के ऑरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा प्लेन हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। इस दौरान प्लेन में 282 पैसेंजर्स सवार थे। जैसे ही आग का पता चला तो तुरंत प्लेन से पैसेंजर्स को उतारा गया। हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है और सभी सुरक्षित हैं।
इंजन में लगी आग
यात्रियों को आपातकालीन स्लाइडों का उपयोग करके विमान से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि अटलांटा जाने वाला विमान अभी रनवे के लिए रवाना ही हुआ था कि तभी दो इंजनों में से एक में आग लग गई। एफएए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
विमान में 282 यात्री थे सवार
रिपोर्ट के अनुसार विमान में 282 यात्री सवार थे। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। एयरलाइन ने कहा कि जब विमान के दो इंजनों में से एक के टेलपाइप में आग की लपटें देखी गईं, तो डेल्टा उड़ान चालक दल ने यात्री केबिन को खाली करने के लिए आपातकालीन स्लाइडों का इस्तेमाल किया।
एयरलाइन ने घटना के लिए जताया खेद
एयरलाइन ने कहा, हम अपने यात्रियों के सहयोग की सराहना करते हैं और इस अनुभव के लिए खेद व्यक्त करते हैं। सुरक्षा से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।