ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने राज्य में नशा मुक्त अभियान के लिए पुलिस अधिकारियों को अल्टीमेटम दे दिया है। इस अल्टीमेटम में 31 मई 2025 तक पंजाब को नशा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर और एसएसपी इस को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।
अभियान पूरा न होने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
डीजीपी गौरव यादव ने एसएसपी को हर इलाके को नशा मुक्त बनाने के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि पुलिस अधिकारी बताएं कैसे नशे को खत्म करेंगे। अगर अभियान पूरा नहीं हुआ या फिर कोई भी लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नशा तस्करों के खिलाफ लगातार हो रही है कार्रवाई
आपको बता दें कि पंजाब सरकार लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब तक सरकार ने नशा तस्करों के 60 से ज्यादा घर गिराए जा चुके हैं। वहीं लगातार नशे की बड़ी खेप बरामद की जा रही है और पंजाब को नशा मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है।