करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाया गया रंधावा पैराडाइज बंगला अब एक क्राइम सीन बन चुका है। ग्रेटर नोएडा की इस प्रॉपर्टी में सोमवार की शाम एक 55 साल के आदमी का मर्डर हो गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक शादी में शामिल होने पहुंचे इस व्यक्ति को उसके समधी ने ही गोली मार दी। रंधावा पैराडाइज बंगला वही प्रॉपर्टी है जिसे फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के किरदार रॉकी रंधावा के बंगले के तौर पर दिखाया गया था।
इंडिया का व्हाइट हाउस
रंधावा पैराडाइज ग्रेटर नोएडा के नोएडा एक्सटेंशन सेक्टर 1 में स्थित है। यह गौर ग्रुप ऑफ डेवलपर्स के लग्जीरियस रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट का हिस्सा। इस बंगले का असली नाम गौर मलबैरी मेंशन है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गौर इसके मालिक हैं।
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 355 करोड़ का कलेक्शन किया
इसी साल 28 जुलाई को रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आज्मी और जया बच्चन भी अहम किरदार में नजर आए थे।
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 355 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यह 'जवान', 'पठान', 'गदर 2', और 'टाइगर 3' के बाद इस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।