कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर बयान दिया है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि किसान भाईयों आज का ऐतिहासिक दिन है। कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के मुताबिक MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला किया है।यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।
भाजपा स्वामीनाथन रिपोर्ट को नहीं मान रही
वहीं पंजाब कांग्रेस ने एक्स पर राहुल गांधी की वीडियो शेयर की। जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि भाजपा ने स्वामीनाथन को भारत रत्न दे दिया। स्वामीनाथन ने रिपोर्ट में कहा गया है कि कि MSP मिलनी चाहिए, पर उसे भाजपा करने से इंकार कर रही है।
किसानों को देंगे MSP की गारंटी
राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो हम किसानों MSP की गारंटी देंगे। स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो लिखा है उसे हम पूरा करके किसानों को देंगे। हम अपने घोषणा पत्र में किसानों और मजदूरों के लिए काम करने जा रहे हैं।