मशहूर पंजाबी कॉमेडियन जसप्रीत सिंह का भी नाम लगातार विवादों में आ रहा है। पहले इंडियाज गॉट लेटेंट में जाने के लेकर ऊपर केस दर्ज हुआ है। वहीं अब एक व्यक्ति ने श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को चिट्ठी लिख शिकायत भेजी है। जिसमें जसप्रीत सिंह के खिलाफ सिखों की छवि खराब करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पंडितराव धरनेवर ने लिखी है चिट्ठी
पंडितराव धरनेवर ने चिट्ठी में लिखा कि दस्तार सजाने के बावजूद जसप्रीत सिंह ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है। उसके डिजिटल पर मंच पर ऐसा करने से दस्तार सजाने वाले सिखों का अपमान हुआ है। अश्लील और आपत्तिजनकर भाषा का इस्तेमाल करने से युवा वर्ग के बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। यह सिख संस्कृति के खिलाफ है।
उन्होंने आगे लिखा कि इसलिए मैं चाहता हूं कि जसप्रीत सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि जसप्रीत सिंह उस एपिसोड का हिस्सा थे जिसमें रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी शामिल थे।