ख़बरिस्तान नेटवर्क : होशियारपुर के चब्बेवाल के पास बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जिसके बाद बस में बैठे छोटे-छोटे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बच्चे इस कदर डर गए कि लोगों को स्कूल प्रिंसिपल और बच्चों के परिजनों को मौके पर बुलाना पड़ गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
हादसे के बाद बच्चों में डर
बताया जा रहा है कि स्कूल बस आगे जा रही थी और उसे राजधानी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस में बैठे बच्चे दहशत में आ गए। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बस से निकाला और उनके स्कूल और परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी।
अचानक ब्रेक लगने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि स्कूल बस आगे चल रही थी और अचानक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी। जिस कारण पीछे आ रही राजधानी बस उससे टकरा गई। हालांकि दोनों बसों को नुकसान पहुंचा है। पर उनमें बैठे बच्चों और लोगों को कोई ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।