होशियारपुर के गढ़शंकर में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही स्कूल बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कई स्कूली बच्चे जख्मी हो गए हैं, जिन्हें लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
बीच सड़क मची चीख-पुकार
घटना के दौरान मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। जिस कारण बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हुए और उन्होंने बच्चों को बस से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी बस
घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि स्कूल बस बच्चों को लेकर घर जा रही थी, इसी दौरान ही उसकी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कई बच्चे जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।