जालंधर पुलिस ने देसी कट्टे बनाने वाले नाबालिग को घर से गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग 10वीं क्लास में पढ़ता है और पुलिस ने उससे 10 देसी कट्टे बरामद किए हैं। आरोपी युवक देसी कट्टे सप्लाई करने के लिए इलाके में घूम रहा था, पुलिस ने ट्रैक लगातार उसे हथियारों समेत अरेस्ट कर लिया।
देसी कट्टे बनाकर बेच रहा था
पुलिस अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि हमें इस मामले को लेकर जानकारी सामने आई थी। जिसमें 17 साल का लड़का देसी कट्टे लेकर घूम रहा है। जिसके बाद हमारी टीम ने ट्रैक लगाकर आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया और उससे 10 देसी कट्टे बरामद किए। हैरान करने वाली बात यह है कि यह देसी कट्टे खुद उसने बनाए हुए थे।
वीडियो देख बनाता था कट्टा
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी पिछले 11 महीने से देसी कट्टे बना रहा था। वह सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर ही यह देसी कट्टे बना रहा था। आज सुबह वह बैग में डालककर किसी को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। इस दौरान हमारी टीम ने उसे कट्टे के साथ बरामद किया। इसके साथ ही उसके पास से कटर और लोहा मशीन भी बरामद की गई है जिससे वह यह देसी कट्टे बनाता था।