खबरिस्तान नेटवर्क जालंधर : गदईपुर में स्थित जालंधर स्कूल के सभी स्टाफ और बच्चों ने मिलकर सतगुरु दलीप सिंह जी का 70वां प्रकाश पर्व बहुत ही श्रधापूर्वक मनाया। प्रिसिपल राजपाल कौर ने कहा सतगुरु दलीप सिंह की प्रेरणा पर चल रहे इस स्कूल में जरुरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा, योग क्लासेस, कंप्यूटर आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। पढ़ाई के क्षेत्र में पिछले और निराश बच्चों को उनके मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है। बच्चों को पंजाबी संस्कृति और सभ्यता के साथ जुड़े रहने की प्रेरणा भी दी जाती है।
नया साल वैसाखी के शुभ दिन पर मनाना चाहिए
राजपाल कौर ने कहा कि जन्म दिन गुरबाणी शब्द पढ़कर, कड़ाह प्रसाद बांट कर मनाना चाहिए। नया साल अंग्रेजी नहीं बल्कि वैसाखी के शुभ दिन पर मनाना चाहिए। मां बोली की सत्कार करना और देश भक्ति की भावना को हमेशा ही दिल में रखना चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने शब्द गायन, गीत, डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया। सभी स्टाफ मैंबर्ज ने बधाई संदेश दिया।
इस मौके पर चेयरमैन पलविंद्र सिंह, जसबीर कौर, बलबीर कौर, गुरदीप कौर, जोधबीर कौर, तोशीन, रेखा यादव, मीना और रोजी रानी आदि मौजूद थे।