झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे की खबर है। सोरेन की कैबिनेट में शामिल चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। सोरेन के बाद चंपई सीएम बनेंगे। हेमंत सोरेन राजभवन पहुंच गए हैं।
कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान सीएम सोरेन के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूछताछ से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांके रोड स्थित सीएम आवास पर विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। सीएम आवास के आसपास के इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है। यह आशंका जताई जा रही है कि यदि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया तो कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी।
सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वित्त विभाग के सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। डीजीपी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सूबे में अतिरिक्त 7,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
बुधवार सुबह हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की। इससे पहले हेमंत सोरेन ने मंगलवार की रात झामुमो और गठबंधन नेताओं की दो बैठकें कीं। विधायकों ने कथित तौर पर बिना किसी नाम के समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को बागडोर सौंपी जाएगी।
ईडी की टीम ने सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से हरियाणा पंजीकरण संख्या वाली दो बीएमडब्ल्यू कारें और ₹36 लाख जब्त किए। झामुमो नेताओं ने कहा कि पार्टी प्रमुख के आवास से बरामद की जाने वाली ₹36 लाख कोई बड़ी रकम नहीं है। झामुमो नेताओं ने यह भी आशंका जताई कि कहीं ईडी की ओर से यह प्लांट तो नहीं है।