जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने संसद में पंजाब के पैंडिंग फंड्स का मुद्दा उठाया। सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के फंड्स रोके गए हैं। जिस कारण पंजाब के गांवों का विकास कार्य रुका हुआ है। सरकार को इन फंड्स को जल्द से जल्द रिलीज किया जाना चाहिए।
केंद्र ने नहीं दिया NHM का 621 करोड़ रुपए
सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार ने पंजाब का नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) का 621 करोड़ रुपए का बकाया नहीं दिया है। केंद्र सरकार के रुपयों का इस्तेमाल मोहल्ला क्लीनिक में नहीं किया जा रहा है।
RDF फंड्स बाकी
सुशील रिंकू ने आगे कहा कि अभी तक सरकार ने रुरल डेवलपमेंट फंड्स (RDF) नहीं दिया है। जिस कारण पंजाब के गांवों का विकास कार्य रुका हुआ है। केंद्र सरकार को करीब 5637 करोड़ रुपए का फंड पंजाब को देना है, जो अभी तक नहीं मिला है।
बीते दिन उठाया था महंगाई का मुद्दा
आपको बता दें कि सुशील रिंकू ने बीते दिन संसद भवन में महंगाई का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। सरकार ने अगर महंगाई को लेकर कोई सर्वे करवाया है तो उसक ब्यौरा दें। जिसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा पिछले साल से इंफ्लेशन स्थिर बना हुआ है।