लुधियाना में भाजपा नेता के गुरविंदर सिंह प्रिंकल के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सिख कथावाचक हरप्रीत सिंह मक्खू को सोशल मीडिया पर गालियां और धमकियां दी हैं। फिलहाल वह फरार चल रहा है।
सोशल मीडिया पर गालियां दी
कथावाचक हरप्रीत मक्खू ने पुलिस को बताया कि वह देशों-विदेशों में सिख धर्म का प्रचार करता है। सोशल मीडिया पेज पर वीडियोज डालकर वह सिख धर्म का प्रचार करता है। कुछ दिन पहले ही प्रिंकल ने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया।
छवि खराब करने की कोशिश की
उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद प्रिकंल ने अपने फोन नंबर से वॉट्सएप कॉल की और फिर गालियां। प्रिंकल ने गालियां देने के साथ ही मुझे मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उसने कॉल को एडिट करवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी की और मेरी छवि लोगों के सामने खराब करने की कोशिश की। जिससे मुझे काफी ठेस पहुंची है।
प्रिंकल के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं केस
आपको बता दें कि प्रिंकल विवादों में घिरे रहते हैं। इससे पहले महिआओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर उन पर दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब प्रिंकल के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।