ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बड़ा कार हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दो बच्चों समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक आल्टो कार (HP07-D1154) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बालूगंज थाना अंतर्गत शोघी पुलिस चौकी के तहत आनंदपुर-मैहली मार्ग पर लालपानी पुल के पास हुआ।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान 40 साल के जय सिंह नेगी, 45 साल की रूपा, बेटी परगती (14) और मुकुल (10) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और फिर शवों को बाहर निकाला गया।
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। इस हादसे में कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।