यूपी के इटावा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कानपुर हाईवे पर अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल एक ही परिवार के थे।
नींद आने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद हंगामा मच गया। हादसा बुधवार सुबह छह बजे हुआ। मृतकों में 3 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। दो बच्चे और एक महिला घायल हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार दिल्ली से हमरीपुर जा रहे थे
मृतक की पहचान
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, घायल और मृतक कार चालक की पहचान आशु गुप्ता पुत्र मोहन लाल निवासी कंकरखेड़ा, मेरठ के रूप में हुई है। कार में बैठे हमीरपुर निवासी राम अवतार, शिव नारायण और उनकी पत्नी शोभारानी प्रजापति (48) की मौत हो गई। इस हादसे में रायपुरा खुर्द निवासी पूनम, उनकी बेटी राशि और बेटा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।