KIA Cars: KIA मोटर इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार सेलटॉस एसयूवी की हजारों यूनिट को वापस बुलाने की घोषणा की है। कंपनी ने ये फैसला सेल्टॉस के इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर को बदलने के लिए सेल्टॉस के पेट्रोल वेरिएंट्स की 4,358 यूनिट को वापस बुला रही है।
दक्षिण कोरिया की कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वह 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच मैन्युफैक्चर आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल सेल्टॉस की यूनिट्स को वापस मंगा रही है।
CVT गियरबॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप में आई खराबी
किआ का कहना है कि सेल्टोस के इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप कंट्रोलर में खराबी आ सकती है। इससे CVT गियरबॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप का परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकता है। बता दें कि रिकॉल में किआ सेल्टोस की पिछले साल 28 फरवरी से 13 जुलाई के बीच मैन्युफैक्चर की गई 4,358 यूनिट शामिल हैं। ये एक्शन व्हीकल रीकॉल पर वॉलेंटरी कोड के मुताबिक लिया जा रहा है।
आपको भी आ सकती है कॉल
कंपनी के बयान के मुताबिक कार मालिकों की सेफ्टी को देखते हुए कंपनी खराब इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर को एक्टिव के साथ बदल रही है। कंपनी कार मालिकों से खुद कांटेक्ट करेगी। ऐसे में आपने भी अगर ऊपर दिए गए डेट के अनुसार नई सेल्टॉस खरीदी है। तो ज्यादातर संभावना है कि आपको किआ की तरफ से कॉल आ सकती है।
आपको बता दें कि पिछले साल किआ मोटर्स ने भारत में सेल्टॉस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। इसका सीधा मुकाबला सेगमेंट की टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा से होती है। सेल्टॉस के साथ ही किआ की कारेन्स और सॉनेट के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ EV6 भी बिकती है।